
देहरादून : प्रेमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दून-पौंटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर धूलकोट के जंगल के पास गुरुवार को दो कारों की आमने-सामने से भीषण भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक तीसरी कार भी चपेट में आ गई। इस दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार में आ रही दोनों कारें जंगल के समीप मोड़ पर एक-दूसरे से टकरा गईं, जिससे सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। टक्कर के बाद सड़क पर जाम लग गया।
सूचना मिलते ही प्रेमनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को सुचारू करने के लिए तत्काल दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को साइड कराया। घायल व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया।पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की विस्तृत जांच की जा रही है।
मुख्य बिंदु:
धूलकोट जंगल क्षेत्र में हुआ हादसा
दो कारों की आमने-सामने टक्कर, एक अन्य कार भी चपेट में
एक व्यक्ति की मौत, दो घायल
मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात सामान्य किया
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया हादसे का कारण तेज गति और लापरवाही माना जा रहा है। मामले की जांच जारी है।