अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में सहकारी गोष्ठी एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया

पौड़ी गढ़वाल: अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में सहकारिता विभाग जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा आज विकासखंड यमकेश्वर की विथ्याणी सहकारी समिति क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत आसौ दमराडा स्थित चंडी देवी मंदिर परिसर में एक महत्वपूर्ण सहकारी गोष्ठी का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि एवं अध्यक्षता
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुपूरक सचिव सहकारिता सुरेंद्र दत्त बेलवाल थे, जबकि उपनिबंधक सहकारी समितियाँ गढ़वाल मंडल नरेंद्र सिंह रावत जी ने अध्यक्षता की।
गोष्ठी के मुख्य विषय
गोष्ठी में अनुपूरक सचिव सुरेंद्र दत्त बेलवाल जी ने उपस्थित काश्तकारों को सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे विभागीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु गांवों में शिविर लगाएं तथा योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को सुनिश्चित करें।
“एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम
गोष्ठी के पश्चात मंदिर परिसर के प्रांगण में “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान आम, अमरूद, आंवला, लीची, अशोक, मोरपंखी और जामुन के कुल 25 पेड़ लगाए गए।
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
- अपर जिला सहकारी अधिकारी अमित सैनी
- सहायक विकास अधिकारी केदार दत्त
- चैलूसैंण शाखा प्रबंधक रविंद्र रावत
समिति सचिव:
- विथ्याणी समिति सचिव राजेश भंडारी
- कस्याळी समिति सचिव विकास कुमार
- मल्ला उदयपुर समिति सचिव महेंद्र रावत
- मागथा समिति सचिव संगीता बडोला
अन्य गणमान्य व्यक्ति:
- आंकिक विथ्याणी समिति संगीता नेगी
- उत्तराखंड वन विभाग से सेवानिवृत्त अनुभाग अधिकारी वीरेंद्र प्रसाद बेलवाल
- भाजपा यमकेश्वर मंडल अध्यक्ष अनिल नेगी
- ग्राम प्रधान विथ्याणी सतेंद्र सिंह नेगी
- ग्राम प्रधान जिया दमराडा राहुल नेगी
- उम्मेद सिंह नेगी
- शशिकांत उनियाल
कार्यक्रम में समिति के काश्तकार/सदस्य एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम का महत्व
यह कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के तहत सहकारिता आंदोलन को मजबूत बनाने तथा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। वृक्षारोपण कार्यक्रम के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ स्थानीय समुदाय में जागरूकता का प्रसार भी किया गया।