बिजनौर: ऑनलाइन गेमिंग के कर्ज और पारिवारिक तनाव में फंसे कारोबारी ने की आत्महत्या
सुसाइड नोट में लिखा – 'नीरा, मेरा इस दुनिया से जाना ही ठीक है'

बिजनौर/बरेली: ऑनलाइन गेमिंग के जाल और पारिवारिक तनाव में उलझे एक आरओ प्लांट संचालक वरुण चौहान ने शुक्रवार को आत्महत्या कर ली। मृतक ने सुसाइड नोट में अपनी पत्नी और बेटे के लिए भावुक संदेश छोड़ते हुए लिखा – ‘नीरा, मेरा इस दुनिया से जाना ही ठीक है। अपना और गब्बू का ध्यान रखना। अगर मैं रहता तो सब कुछ खत्म हो जाता।‘ इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
घटना बरेली के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के काजीपुरा स्थित आरओ प्लांट की है, जहां शुक्रवार शाम 35 वर्षीय वरुण चौहान का शव पाइप से बिजली के तार के सहारे टिनशेड में लटका मिला। सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
परिवार में पत्नी, बेटा और मां को छोड़ा पीछे
वरुण चौहान बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र के कजमपुर शेरपुर गांव के निवासी थे और काजीपुरा में उनका पानी का प्लांट था, जहां से शहर के विभिन्न मोहल्लों, कॉलोनियों और फैक्ट्रियों में पानी की सप्लाई होती थी। उनके परिवार में पत्नी नीरा चौहान, 10 वर्षीय बेटा समर प्रताप (उर्फ गब्बू) और मां हैं।
आखिरी बार पत्नी से नाराज हुए थे
वरुण की पत्नी नीरा इन दिनों अपने मायके अमरोहा के बड़हरा गांव में थीं। शुक्रवार सुबह उन्होंने वरुण से हालचाल पूछते हुए फोन पर खाना खा लेने की बात कही थी। इस पर वरुण अचानक भड़क गए और बोले, “तुम्हें हमेशा खाने की पड़ी रहती है।” इतना कहकर उन्होंने फोन काट दिया। इसके बाद उनका फोन बंद हो गया।
प्लांट के पास काम कर रहे नदीम नामक व्यक्ति ने शव लटका देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। कुछ देर में पत्नी नीरा और उनके भाई अमित मौके पर पहुंच गए। सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है।
ऑनलाइन गेमिंग में डूबा लाखों रुपये
वरुण के साले अमित ने पुलिस को बताया कि लगभग एक साल पहले वरुण ने ऑनलाइन गेमिंग में हिस्सा लिया था, जिसमें उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ था। उन्होंने बताया कि कर्ज चुकाने के लिए वरुण ने अपनी जमीन तक बेच दी थी और हालात संभालने की कोशिश की थी। बावजूद इसके, मानसिक तनाव खत्म नहीं हुआ और वरुण ने आत्मघाती कदम उठा लिया।
सुसाइड नोट में बयां किया दर्द
वरुण ने अपने सुसाइड नोट में पत्नी से भावुक अपील करते हुए लिखा,
“नीरा, मेरा इस दुनिया से जाना ही ठीक है। गब्बू और मम्मी का ध्यान रखना। परेशान मत होना। अगर मैं रहता तो सबकुछ खत्म हो जाता। मैं अपनी जेब में पेपर रखकर मर रहा हूं, ताकि पुलिस परेशान न करे।”
पुलिस जांच जारी
फिलहाल पुलिस ने आत्महत्या की वजहों को स्पष्ट करने के लिए परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है। ऑनलाइन गेमिंग और आर्थिक तंगी को प्रमुख कारण माना जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मोबाइल कॉल डिटेल की जांच के बाद ही पूरे मामले की पुष्टि हो सकेगी।