अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर पिटकुल मुख्यालय में हुआ योगाभ्यास
प्रबंध निदेशक पी.सी. ध्यानी के नेतृत्व में कार्मिकों ने लिया हिस्सा

देहरादून:अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार सुबह पिटकुल मुख्यालय “विद्युत भवन” परिसर में भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व पिटकुल के प्रबंध निदेशक पी.सी. ध्यानी ने किया। कार्यक्रम में हरिद्वार योग गुरु केंद्र के योग गुरु अजीत सिंह एवं उनकी टीम ने योगाभ्यास करवाया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई, जहां प्रबंध निदेशक पी.सी. ध्यानी और निदेशक परिचालन जी.एस. बुदियाल ने योगाचार्यों का स्वागत किया। इसके बाद सुबह 7:00 बजे से 8:00 बजे तक योग सत्र आयोजित किया गया, जिसमें देहरादून मुख्यालय के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। साथ ही, पिटकुल के प्रदेशभर के अन्य कार्यालयों/उपसंस्थानों के कार्मिकों ने ऑनलाइन जुड़कर भाग लिया।
‘‘करो योग, रहो निरोग’’ का संदेश
प्रबंध निदेशक पी.सी. ध्यानी ने इस अवसर पर सभी को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दीं और “करो योग, रहो निरोग” का नारा दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से योग को वैश्विक मंच पर पहचान मिली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी योग को जीवनशैली का हिस्सा बनाकर प्रदेशवासियों को प्रेरित कर रहे हैं।
ध्यानी ने कहा कि योग केवल शारीरिक स्वास्थ्य नहीं, बल्कि मानसिक और बौद्धिक रूप से भी व्यक्ति को सशक्त बनाता है। उन्होंने सभी कार्मिकों से आह्वान किया कि वे योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और अपने परिवार को भी इसके लिए प्रेरित करें।
वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति
इस मौके पर निदेशक परिचालन जी.एस. बुदियाल, मुख्य अभियंता ईला चंद, जितेन्द्र चतुर्वेदी, महाप्रबंधक (मा.सं.) अशोक कुमार जुयाल, महाप्रबंधक (वित्त) मनोज कुमार, अधीक्षण अभियंता मन्त राम, पंकज कुमार, ललित कुमार, एस.पी. आर्य, राजकुमार, अविनाश चन्द्र अवस्थी, उपमहाप्रबंधक विवेकानंद, अधिशासी अभियंता मुकेश चन्द्र बड़थ्वाल, विनायक शैली, धर्मेन्द्र डबराल, राजीव सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।इसके अतिरिक्त पिटकुल के प्रदेशभर में फैले अन्य कार्यालयों से भी कर्मचारी ऑनलाइन माध्यम से इस योग सत्र में जुड़े।