देहरादून
डीएवी इंटर कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग कार्यक्रम आयोजित

देहरादून: डीएवी इंटर कॉलेज में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा विशेष योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज के स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और योगाभ्यास के माध्यम से स्वास्थ्य व संतुलन का संदेश दिया।
कार्यक्रम में कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. ए.के. श्रीवास्तव, डॉ. सचिन श्रीवास्तव, सुधीर पोखरियाल, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. बबीता सहोतरा सहित कई शिक्षकगण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों को योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का समापन सामूहिक योगाभ्यास के साथ हुआ।