अमिताभ बच्चन: कॉलर ट्यून से परेशान यूजर को बिग बी ने दिया मुंहतोड़ जवाब
सोशल मीडिया पर बिग बी के जवाब ने मचाया तहलका

मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर अपने तीखे जवाब को लेकर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर हमेशा सक्रिय रहने वाले बिग बी ने इस बार ट्रोलर्स को ऐसा करारा जवाब दिया है जो वायरल हो गया है।
घटना की शुरुआत तब हुई जब अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर देर रात एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था, “जी हां हुजूर, मैं भी एक प्रशंसक हूं तो?” इस ट्वीट पर एक यूजर ने कॉलर ट्यून का जिक्र करते हुए कमेंट किया, “तो फोन पर बोलना बंद करो भाई”। दरअसल, कई लोगों के फोन पर अमिताभ बच्चन की आवाज में कॉलर ट्यून सुनाई देती है।
यूजर के इस कमेंट पर अमिताभ बच्चन ने जो जवाब दिया, वह तुरंत वायरल हो गया। बिग बी ने लिखा, “सरकार को बोलो भाई, उन्होंने हमसे कहा सो किया।”यह जवाब इसलिए दिलचस्प था क्योंकि अमिताभ बच्चन ने स्पष्ट किया कि वे सरकारी अभियानों के तहत कॉलर ट्यून में अपनी आवाज देते हैं।
इसी पोस्ट पर एक और यूजर ने बिग बी को ट्रोल करने की कोशिश की। उसने कमेंट में लिखा, “सॉलिड नशा करते हो सर।”महानायक ने इसका भी बेहतरीन जवाब देते हुए लिखा, “एक नशा किए हुए ही ऐसा लिख सकता है, जैसा आपने लिखा है।”
अमिताभ बच्चन के ये दोनों जवाब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए हैं। प्रशंसक बिग बी के इन मजाकिया जवाब की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कई लोग कह रहे हैं कि 82 साल की उम्र में भी अमिताभ बच्चन का जवाब देने का अंदाज लाजवाब है।
इन सब के बीच अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन की आगामी फिल्म ‘कालीधर लापता’ को सोशल मीडिया पर लगातार प्रमोट कर रहे हैं। उन्होंने अभिषेक के अभिनय की तारीफ करते हुए कई ट्वीट किए हैं और फिल्म से जुड़े पोस्ट्स को री-शेयर भी कर रहे हैं।
अमिताभ बच्चन अपने अनोखे ट्वीट्स और ट्रोलर्स को दिए जाने वाले करारे जवाबों के लिए जाने जाते हैं। वे अक्सर ब्लैंक ट्वीट्स भी करते हैं जो चर्चा का विषय बन जाते हैं। उनका यह अंदाज प्रशंसकों को बेहद पसंद आता है।