UP: “स्कूल जाना चाहती हूं…”: सीएम योगी से बोली नन्हीं बच्ची, मुख्यमंत्री ने तुरंत दिए दाखिले के निर्देश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम के दौरान एक भावुक और प्रेरणादायक क्षण देखने को मिला, जब मुरादाबाद से आई एक नन्हीं बच्ची वाची ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपने स्कूल में दाखिले की गुहार लगाई।
बच्ची ने पूरे आत्मविश्वास के साथ मुख्यमंत्री से कहा, “मैं स्कूल जाना चाहती हूं, आप मेरा एडमिशन करा दीजिए।” बच्ची की मासूमियत और हाजिरजवाबी पर मुख्यमंत्री मुस्कुरा उठे।
मुख्यमंत्री ने पहले उसका हालचाल पूछा और फिर उसका प्रार्थना पत्र भी पढ़ा। बातचीत के दौरान जब मुख्यमंत्री ने मजाकिया लहजे में पूछा कि किस क्लास में एडमिशन कराना है—10वीं या 11वीं में?—तो वाची ने तुरंत जवाब दिया, “अरे, मुझे नाम नहीं पता।” इस पर मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद को निर्देश दिए कि इस बच्ची का स्कूल में दाखिला हर हाल में सुनिश्चित किया जाए।
बाद में वाची ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि “सीएम योगी से मिलकर बहुत अच्छा लगा। उन्होंने मुझसे कहा कि वे मेरा एडमिशन कराएंगे। साथ ही उन्होंने मुझे बिस्कुट और चॉकलेट भी दी।” बच्ची की सरल मांग और मुख्यमंत्री की त्वरित प्रतिक्रिया ने वहां मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया।