मां की ममता बनी ढाल: गुलदार के जबड़े से लाडले को खींच लाई मां, मासूम की हालत गंभीर, एम्स में भर्ती

टिहरी/प्रतापनगर : टिहरी जनपद के प्रतापनगर ब्लॉक के ओनाल गांव में सोमवार रात एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां आंगन में खेल रहे चार साल के मासूम गणेश पर घात लगाए गुलदार ने हमला कर दिया। लेकिन बच्चे की मां अंगूरी देवी ने बहादुरी दिखाते हुए गुलदार से भिड़कर अपने बेटे की जान बचा ली।
घटना रात करीब साढ़े आठ बजे की है। धनवीर सिंह का बेटा गणेश अपनी मां के साथ आंगन में खेल रहा था। इसी दौरान घात लगाए गुलदार ने अचानक गणेश पर हमला कर उसे जबड़ों में दबोच लिया। यह देख मां ने बिना डरे गुलदार से भिड़ंत कर दी और जोरदार शोर मचाकर बच्चे को उसके चंगुल से छुड़ा लिया।
परिजनों और ग्रामीणों के शोर मचाने पर गुलदार जंगल की ओर भाग निकला। लेकिन हमले में मासूम गणेश के सिर और कान पर गहरे घाव आए हैं। परिजन उसे तत्काल सीएचसी चौंड ले गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल और फिर ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया।
वन विभाग सक्रिय: रेंजर हर्षराम उनियाल ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया है। परिजनों को आर्थिक सहायता भी दी जा रही है। साथ ही, घटनास्थल के आसपास ट्रैप कैमरे लगाने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने ग्रामीणों से बच्चों को अकेला न छोड़ने की अपील की है।