नैनीताल: कुमाऊं विश्वविद्यालय के कार्यक्रम के बाद बिगड़ी उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तबीयत

नैनीताल: उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की बुधवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। यह घटना कुमाऊं विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह के समापन के तुरंत बाद हुई, जहां वे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे।
कार्यक्रम के दौरान उपराष्ट्रपति ने अपने 45 मिनट के भाषण में वर्ष 1989 में संसद में उनके साथ रहे पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र सिंह पाल का कई बार भावुक जिक्र किया। मंच से उतरने के बाद उन्होंने डॉ. पाल को गले लगाया और दोनों के बीच पुरानी यादें साझा होती रहीं। भावनाओं का यह क्षण इतना गहन था कि डॉ. पाल रोने लगे और उपराष्ट्रपति भी भावुक होकर रो पड़े।
इसी दौरान उपराष्ट्रपति की तबीयत बिगड़ गई और वे डॉ. पाल को गले लगाते हुए अचानक मंच के पास गिर पड़े।तुरंत मौके पर मौजूद चिकित्सकों की टीम ने प्राथमिक उपचार दिया। स्वास्थ्य में कुछ स्थिरता आने के बाद उपराष्ट्रपति राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) के साथ राजभवन के लिए रवाना हो गए।
इससे पहले उपराष्ट्रपति के हल्द्वानी आगमन पर आर्मी हेलीपैड पर राज्यपाल, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य, सांसद अजय भट्ट, मेयर गजराज बिष्ट, कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत, आईजी रिद्धिम अग्रवाल, जिलाधिकारी वंदना, एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणासमेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने उनका स्वागत किया था।
फिलहाल उपराष्ट्रपति की सेहत स्थिर बताई जा रही है। राजभवन में उन्हें चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है।राज्य सरकार और प्रशासन लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है।