New Delhiराजनीति

दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में केजरीवाल का कांग्रेस पर तीखा प्रहार, कहा- कांग्रेस अब बीजेपी की गोद में बैठ चुकी है

दिल्ली:  आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। दिल्ली स्थित कपूरथला हाउस में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान केजरीवाल ने कांग्रेस की शीर्ष नेतृत्व पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से हाथ मिलाने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि “अब कांग्रेस और बीजेपी अलग-अलग पार्टियां नहीं, बल्कि एक ही व्यवस्था के दो चेहरे बन चुके हैं। सत्ता से पैसा और पैसे से सत्ता का यह गठजोड़ देश को खोखला कर रहा है।”

केजरीवाल ने कहा कि जब कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ता यह देखते हैं कि उनके शीर्ष नेता बीजेपी से मेलजोल कर रहे हैं, तो वे खुद को ठगा हुआ महसूस करते हैं। उन्होंने कांग्रेस को बीजेपी की “गोद में बैठी पार्टी” करार दिया और दावा किया कि कांग्रेस की टॉप लीडरशिप ने अब पूरी तरह बीजेपी से समझौता कर लिया है।

उन्होंने देश की राजनीति में परिवर्तन और स्वच्छ विकल्प की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी इस ‘सत्तावादी सिस्टम’ के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगी।

यह बयान ऐसे समय पर आया है जब देश में आगामी चुनावों को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं। केजरीवाल के इस तीखे प्रहार से विपक्षी एकता पर भी सवाल खड़े हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button