देहरादून

निबंधक सहकारिता मेहरबान सिंह बिष्ट ने संभाला पदभार, पारदर्शिता और समयबद्ध कार्यान्वयन पर दिया जोर

देहरादून : आईएएस अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने बुधवार को मियांवाला, देहरादून स्थित निबंधक मुख्यालय में निबंधक सहकारिता के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। पदभार संभालने के बाद उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, जिसमें योजनाओं की प्रगति और क्रियान्वयन की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सहकारिता विभाग की सभी योजनाएं पारदर्शिता और जिम्मेदारी के साथ लागू की जाएं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार का लक्ष्य किसानों की आय में वृद्धि करना और सहकारिता के माध्यम से अधिक से अधिक महिलाओं को “लखपति दीदी” योजना से जोड़ना है। इसके साथ ही भारत सरकार की योजनाओं को भी प्रभावी ढंग से प्रदेश में लागू करने की आवश्यकता बताई।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं को समयबद्ध और लक्ष्य आधारित तरीके से धरातल पर उतारा जाए। विशेष रूप से बैंकिंग क्षेत्र में यह सुनिश्चित किया जाए कि वास्तविक किसानों को पारदर्शी प्रक्रिया के तहत ऋण उपलब्ध हो।

इस अवसर पर अपर निबंधक आनंद शुक्ल ने “मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना” के संचालन की जानकारी दी, जिसके अंतर्गत गौ-पालकों को सब्सिडी पर उच्च गुणवत्ता वाला साइलेज प्रदान किया जा रहा है। संयुक्त निबंधक नीरज बेलवाल ने बैंकिंग संबंधी कार्यों की जानकारी साझा की, वहीं मंगला त्रिपाठी ने हॉर्टिकल्चर फेडरेशन, प्रादेशिक कोऑपरेटिव यूनियन सहित अन्य विभागीय गतिविधियों पर प्रकाश डाला। उप निबंधक रमिंद्री मंदरवाल ने भंडारण क्षमता और वेयरहाउस से संबंधित विभागीय कार्यों की जानकारी दी।बैठक में सहायक निबंधक (मुख्यालय) राजेश चौहान, मोनिका चूनेरा, सुमन कुमार, दिग्विजय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button