कुरुक्षेत्र: बाइक सवार बदमाशों ने अमन होटल पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस

हरियाणा : हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में गुरुवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब दो बाइक सवार बदमाशों ने शाहबाद क्षेत्र स्थित एनएच-44 पर बने अमन होटल पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बदमाशों ने करीब 20 से 25 राउंड गोलियां चलाईं। हमले के समय होटल में भगदड़ मच गई, हालांकि किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
घटना के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। दोनों हमलावरों ने अपने चेहरे मफलर से ढक रखे थे जिससे उनकी पहचान मुश्किल हो गई है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी राम कुमार ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि अज्ञात बाइक सवार बदमाश अमन होटल पहुंचे और वहां गोलियां चलानी शुरू कर दीं।
उन्होंने कहा कि अपराधियों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और घटना की हर एंगल से जांच की जा रही है। पुलिस की टीमें इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं और जल्द ही बदमाशों को पकड़ने का दावा किया जा रहा है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है।