देहरादून: पुलिस का बनकर लूट करने वाले दो आरोपी 18 घंटे में गिरफ्तार
रानीपोखरी थाना क्षेत्र में हुई स्नैचिंग की घटना का तुरंत खुलासा

देहरादून : देहरादून पुलिस ने एक दिन के अंदर ही एक गंभीर स्नैचिंग केस को सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर एक व्यक्ति से मोबाइल फोन और नकदी लूटी थी।
25 जून 2025 को गांव इब्राहिमपुर भगवानपुर हरिद्वार निवासी पवन कुमार (पुत्र लाल सिंह) के साथ यह घटना हुई। दो व्यक्तियों ने लाल-काले रंग की स्कूटी से आकर खुद को पुलिसकर्मी बताया और चेकिंग के नाम पर वाहन के कागज़ात मांगे।
जब पवन कुमार ने कागज़ात नहीं दिखाए, तो आरोपियों ने उनके बेटे से फोन पर बात करके 2,000 रुपये की मांग की। रुपये न देने पर धमकी देते हुए उन्होंने पवन कुमार का आईटेल कंपनी का मोबाइल फोन (करीब 5,000 रुपये मूल्य) और 900 रुपये नकद छीनकर फरार हो गए।
इस घटना की शिकायत पर रानीपोखरी थाना में मुकदमा संख्या 53/2025 धारा 304(2)/351(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत दर्ज किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर विशेष पुलिस टीम गठित की गई।
पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का विश्लेषण किया और स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय करके संदिग्धों की पहचान की।26 जून 2025 को मुखबिर की सूचना पर चक तलाई रानीपोखरी से दोनों आरोपी गिरफ्तार किए गए:
गिरफ्तार आरोपी:
- सिद्धार्थ (36 वर्ष) – पुत्र स्वर्गीय संजीव सिंह, निवासी 45 नेशनल रोड लक्ष्मण चौक, देहरादून
- रमन (49 वर्ष) – पुत्र स्वर्गीय किशन लाल, निवासी कमरा संख्या 302 गेमविला होस्टल, थाना डालनवाला, देहरादून
बरामद सामान:
- आईटेल कंपनी का मोबाइल फोन (5,000 रुपये मूल्य)
- 900 रुपये नकदी
- स्कूटी (UK07-DT 4246, लाल-काले रंग)
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे दोनों नशे के आदी हैं और अपनी नशे की लत की पूर्ति के लिए इस अपराध को अंजाम दिया था।इस केस को सुलझाने में निम्नलिखित पुलिस अधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई:
- अपर उप निरीक्षक हरीश सती
- हेड कांस्टेबल शशिकांत
- हेड कांस्टेबल धीरेंद्र यादव
- कांस्टेबल सतेंद्र
- कांस्टेबल विजय राणा