
देवप्रयाग: ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर शुक्रवार एक गंभीर सड़क दुर्घटना हुई है जिसमें दिल्ली के एक परिवार के तीन सदस्य घायल हो गए हैं। देवप्रयाग के मूल्यगांव के पास एक बस और कार के बीच आमने-सामने से जोरदार टक्कर हुई है।
दुर्घटना तब हुई जब रुद्रप्रयाग से ऋषिकेश आ रही एक बस और ऋषिकेश से बदरीनाथ धाम की तीर्थयात्रा पर जा रही एक कार मूल्यगांव के पास आपस में टकरा गईं। इस भीषण टक्कर में कार में सवार दिल्ली निवासी परिवार के तीनों सदस्य घायल हो गए।
थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह बुटोला ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घायलों की पहचान जनकपुरी, दिल्ली निवासी अजीत सिंह (41 वर्ष), उनकी पत्नी उषा रानी (41 वर्ष) और उनकी 16 वर्षीय बेटी कनक के रूप में हुई है। परिवार संभवतः बदरीनाथ धाम के दर्शन के लिए जा रहा था।दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंची। घायलों को तत्काल 108 एंबुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पाली भेजा गया है, जहां उनका उपचार जारी है।