Jammu & Kashmir

जम्मू-कश्मीर: सोपोर में तीन आतंकी मददगार गिरफ्तार, वीओआईपी और वीपीएन के जरिए पाकिस्तान समर्थित आतंकियों से थे जुड़े

सोपोर: जम्मू-कश्मीर पुलिस को आतंक के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है। सोपोर पुलिस ने शुक्रवार को पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठनों से जुड़े तीन स्थानीय मददगारों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी एन्क्रिप्टेड वीओआईपी  प्लेटफॉर्म और वीपीएन  नेटवर्क के माध्यम से आतंकियों के लगातार संपर्क में थे और युवाओं को राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल करने का काम कर रहे थे।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इरफान मोहिउद्दीन डार (निवासी संग्रामपोरा, सोपोर), मोहम्मद आसिफ खान (निवासी हरवान बोमई) और गौहर मकबूल राथर (निवासी हरदुशिवा) के रूप में हुई है। पुलिस ने इन तीनों को सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम  के तहत गिरफ्तार कर कोट भलवाल जेल भेज दिया है।

सोपोर पुलिस के अनुसार, ये तीनों पहले भी गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम  के तहत विभिन्न मामलों में नामजद रह चुके हैं। फिर भी ये सीमा पार के आतंकी संगठनों के लिए गुप्त रूप से काम कर रहे थे, और एन्क्रिप्टेड नेटवर्क के जरिए लगातार संपर्क में थे।

पुलिस ने इनपर लंबे समय से नजर रखी हुई थी और पूरी जानकारी एकत्र कर डोजियर तैयार किया गया था। इसके बाद इनकी गिरफ्तारी की गई।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा, अखंडता और संप्रभुता के खिलाफ साजिश रचने वालों के लिए एक कड़ा संदेश है।सुरक्षा एजेंसियां अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य संदिग्धों की तलाश में भी जुट गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button