
हरिद्वार: जनपद में सेक्स रैकेट के खिलाफ चल रहे निरंतर अभियान को एक और बड़ी सफलता मिली है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देशन में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने 27 जून को भूपतवाला स्थित सत्यम विहार इलाके के दिल्ली गेस्ट हाउस में व्यापक छापेमारी कर देह व्यापार के एक बड़े गोरखधंधे का पर्दाफाश किया है।
आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए पांच लोग
छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने होटल के कमरों से तीन महिलाओं और दो पुरुषों को अत्यंत आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया। हालांकि, इस पूरे रैकेट का मुख्य संचालक होटल मालिक छापेमारी से पहले ही मौके से फरार हो गया।
पुलिस की जांच में सामने आया है कि बिजनौर निवासी होटल संचालक ने इस गेस्ट हाउस को पट्टे पर लिया था और यहीं से व्यवस्थित तरीके से सेक्स रैकेट का संचालन किया जा रहा था। यह पूरा धंधा अत्यंत संगठित तरीके से चलाया जा रहा था।
अंतरराज्यीय नेटवर्क का खुलासा
जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। आरोप के अनुसार, इस रैकेट में फोन के जरिए डील तय की जाती थी और युवतियों को विभिन्न राज्यों से हरिद्वार लाया जाता था। ग्राहकों और महिलाओं को सीधे होटल में बुलाया जाता था, जहां यह अवैध धंधा संचालित होता रहा।पुलिस के अनुसार, लंबे समय से इस गेस्ट हाउस को लेकर स्थानीय लोगों की शिकायतें आती रही थीं, जिसके आधार पर यह विशेष अभियान चलाया गया।
भारी मात्रा में नगदी और सामग्री बरामद
छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में नकदी और आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की है। यह सामग्री इस बात का प्रमाण है कि यहां लंबे समय से यह अवैध धंधा फल-फूल रहा था।सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत कोतवाली नगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
इस सफल छापेमारी का नेतृत्व महिला उपनिरीक्षक राखी रावत ने किया। अभियान में हेड कांस्टेबल राकेश कुमार, महिला हेड कांस्टेबल बीना गोदियाल, कांस्टेबल दीपक, जयराज भंडारी, दीपक चंद और महिला कांस्टेबल गीता ने सक्रिय भूमिका निभाई।
फरार संचालक की तलाश जारी
वर्तमान में पुलिस फरार होटल संचालक की व्यापक तलाश में जुटी हुई है। साथ ही, इस रैकेट के संभावित अंतरराज्यीय नेटवर्क की भी गहन जांच की जा रही है ताकि इस तरह के अन्य अड्डों का भी भंडाफोड़ किया जा सके।यह कार्रवाई हरिद्वार पुलिस के उस निरंतर अभियान का हिस्सा है जो मानव तस्करी और देह व्यापार जैसे संगीन अपराधों के खिलाफ चलाया जा रहा है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि ऐसे अपराधों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।