मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘संवादी’ कार्यक्रम में रखे विचार, कहा— भारत वैश्विक शक्ति के रूप में उभरा

देहरादून: शनिवार को मसूरी रोड स्थित एक होटल में दैनिक जागरण द्वारा आयोजित “संवादी” कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की प्रगति का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत आज एक बड़ी वैश्विक शक्ति बनकर उभरा है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्षों में लगभग 27 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं और भारत अब विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है। उन्होंने राज्य में हो रहे तेज इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया कि दिल्ली-देहरादून एलिवेटेड रोड के निर्माण से दोनों शहरों के बीच की दूरी ढाई घंटे में तय की जा सकेगी। ऑल वेदर रोड परियोजना को भी तीव्र गति से आगे बढ़ाया गया है। सीमांत क्षेत्रों तक सड़कों का विस्तार हुआ है, जिससे राज्य में रिवर्स पलायन देखने को मिल रहा है।
उन्होंने बताया कि तीर्थाटन और पर्यटन को प्रोत्साहन देने के लिए भी कई योजनाएं कार्यान्वित की गई हैं। उत्तराखंड अब निवेशकों की पहली पसंद बन गया है। हाल ही में आयोजित निवेशक सम्मेलन के बाद लगभग एक लाख करोड़ रुपये के कार्यों की ग्राउंडिंग शुरू हो चुकी है।
इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध कवि और गीतकार प्रसून जोशी, पर्यावरणविद अनिल जोशी सहित कई अन्य विशिष्टजन उपस्थित रहे।