उत्तराखंड
उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी, दो चरणों में होंगे मतदान

देहरादून: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। प्रदेशभर में यह चुनाव दो चरणों में कराए जाएंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा 30 जून को अधिसूचना जारी की जाएगी। पहले चरण के तहत 24 जुलाई को मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण का मतदान 28 जुलाई को सम्पन्न होगा। दोनों चरणों की मतगणना 31 जुलाई को की जाएगी।
राज्य के 12 जिलों के 89 विकासखंडों और 7,499 ग्राम पंचायतों में यह चुनाव आयोजित होंगे। इस दौरान कुल 66,418 पदों के लिए चुनाव होंगे। चुनाव में 47 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की तैयारियां तेज करदी हैं।

