उत्तराखंड के सहकारिता मंत्री ने विभागीय योजनाओं की की समीक्षा, मंथन बैठक की तैयारियों को दी गति

देहरादून: राज्य के सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने आज अपने शासकीय आवास पर सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की। यह बैठक 30 जून को दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित होने जा रही देशव्यापी सहकारिता मंत्रियों की मंथन बैठक की तैयारियों के संबंध में आयोजित की गई थी।
बैठक में डॉ रावत ने विभागीय अधिकारियों से सहकारिता क्षेत्र की योजनाओं, सफल मॉडल और विभाग की उपलब्धियों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे केंद्रीय सहकारिता मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली मंथन बैठक हेतु पूर्ण तैयारी सुनिश्चित करें।
डॉ रावत ने बताया कि मंथन बैठक में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सहकारिता मंत्री, अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव एवं सचिव स्तर के अधिकारी भाग लेंगे। इस मंच पर सहकारिता क्षेत्र की प्रगति, विचार-विमर्श और आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की जाएगी।
बैठक के प्रमुख विषय इस प्रकार होंगे:
दो लाख नई बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि ऋण समितियों की स्थापना
डेयरी एवं मत्स्य सहकारी समितियों के विस्तार पर मंथन
विश्व की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना के तहत खाद्य सुरक्षा और किसान सशक्तिकरण
सहकारिता में सहकार’ अभियान और अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 की राज्य स्तरीय सहभागिता
तीन बहु-राज्यीय सहकारी संस्थाओं (राष्ट्रीय सहकारी निर्यात लिमिटेड, राष्ट्रीय सहकारी ऑर्गेनिक्स लिमिटेड, भारतीय बीज सहकारी समिति) में राज्यों की भागीदारी श्वेत क्रांति 2.0, सस्टेनेबिलिटी, और आत्मनिर्भर भारत के तहत किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य सहकारी समितियों के कार्यालयों का कंप्यूटरीकरण, राष्ट्रीय सहकारी डेटाबेस की समीक्षा,मानव संसाधन विकास एवं त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय की स्थापना, सहकारी बैंकिंग क्षेत्र की मजबूती, साझा सेवा इकाई और अंब्रेला संगठन पर चर्चा
डॉ रावत ने कहा कि यह बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “सहकार से समृद्धि” दृष्टिकोण को साकार करने के लिए केंद्र और राज्यों के बीच सहयोग की मिसाल बनेगी। यह सहकारिता को जीवंत आर्थिक इकाई में रूपांतरित करने की दिशा में सहकारी संघवाद को बल देगी।
बैठक में सचिव सहकारिता डॉ बीवीआरसी परुषोत्तम, निबंधक मेहरबान सिंह बिष्ट, अपर निबंधक आनंद शुक्ल, ईरा उप्रेती, संयुक्त निबंधक नीरज बेलवाल, मंगला त्रिपाठी, उप निबंधक रमिंद्री मंदरवाल उपस्थित रहे।
सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत 29 जून को सचिव सहकारिता डॉ परुषोत्तम, निबंधक मेहरबान सिंह बिष्ट एवं अन्य अधिकारियों के साथ दिल्ली के लिए रवाना होंगे।