प्रयागराज: नाबालिग दलित लड़की का अपहरण, धर्मांतरण की साजिश का भंडाफोड़

उत्तर प्रदेश : प्रयागराज में एक गंभीर मामला सामने आया है जहां एक नाबालिग दलित लड़की को धोखे से केरल ले जाकर धर्मांतरण की साजिश रची गई थी। पुलिस के अनुसार, आरोपियों का मकसद लड़की का धर्म परिवर्तन कराने के बाद उसे कट्टरपंथी गतिविधियों में शामिल करना था। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है।
घटना के अनुसार, पीड़ित लड़की को पहले प्रयागराज से अपहरण किया गया और फिर उसे केरल के त्रिशूर इलाके में ले जाया गया। वहां पर उसका जबरन धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की गई और उसे कट्टरपंथी विचारधारा से प्रभावित करने का प्रयास किया गया। सौभाग्य से लड़की इस जाल से बच निकलने में सफल रही। पुलिस की जांच में पता चला है कि यह एक व्यापक साजिश का हिस्सा हो सकता है जिसका उद्देश्य दलित समुदाय की युवा लड़कियों को निशाना बनाना था।
28 जून को पीड़िता की मां गुड्डी देवी ने प्रयागराज थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि गांव की रहने वाली दरकशा बानो नाम की महिला ने पैसों का लालच देकर उनकी बेटी को केरल ले गई थी। इस काम में दरकशा का साथ मोहम्मद कैफ नाम के एक युवक ने दिया था, जो नाबालिग को दरकशा के साथ प्रयागराज जंक्शन तक छोड़ने गया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहरी जांच जारी है। अधिकारियों का कहना है कि वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि कहीं इसी तरह के और भी मामले तो नहीं हैं।