आजमगढ़ की दिल दहलाने वाली घटना: आइसक्रीम खिलाकर मार दी गोली, तीन की मौत

आजमगढ़: आजमगढ़ जिले के जहानागंज क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक घटना हुई जिसने पूरे इलाके को झकझोर दिया। युवक नीरज पांडेय ने पहले अपनी मां और दो बच्चों को आइसक्रीम खिलाया, फिर तीनों को गोली मारकर खुद भी आत्महत्या कर ली। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि बेटी की हालत गंभीर है।
सरदार वल्लभ भाई पटेल नगर में घटित इस घटना की शुरुआत बेहद सामान्य तरीके से हुई। मंगलवार दोपहर तक सब कुछ ठीक-ठाक था। नीरज पांडेय बाजार गया और वहां से आइसक्रीम व घाटी खरीदकर लाया। शराब के नशे में घर पहुंचकर उसने बच्चों को प्यार से आइसक्रीम और घाटी खिलाना शुरू किया।
जब उसकी पत्नी अपने ससुर को पानी देने के लिए बाहर गई, तभी नीरज ने अपना असली चेहरा दिखाया। उसने पिस्टल निकालकर पहले अपनी मां के पेट में गोली मारी, जिससे उनकी तत्काल मौत हो गई। इसके बाद उसने अपनी बेटी के पेट में और बेटे की कमर के निचले हिस्से में गोली दागी। तीनों को गोली मारने के बाद उसने अपने सिर में भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
जब नीरज की पत्नी गोली की आवाज सुनकर घर लौटी तो उसके सामने तबाही का मंजर था। उसकी पूरी दुनिया मिनटों में उजड़ चुकी थी। तीन लाशें और गंभीर रूप से घायल बेटी को देखकर वह सदमे में आ गई।
पुलिस इस मामले में पारिवारिक कलह को मुख्य कारण मानकर जांच कर रही है। घटना की जड़ में नीरज की छोटी बहन का मामला है, जिसकी शादी वाराणसी में हुई थी। बहनोई की वाराणसी के पांडेयपुर में कपड़े की दुकान है।
कुछ दिन पूर्व नीरज की बहन को उसके पति ने मारपीट कर मायके भेज दिया था। इस घटना से नाराज नीरज हथियार लेकर अपने जीजा को मारने के लिए पांडेयपुर की उसकी दुकान पर पहुंचा था। स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था, जिसके बाद उसे जेल भेजा गया था।
नीरज के जेल में रहने के दौरान उसके दादा चंद्रिका पांडेय, दादी और मां ने मिलकर बहनोई को समझा-बुझाकर उसकी बहन को वापस मायके भेज दिया था। इस फैसले की जानकारी मिलने पर नीरज अपने दादा, दादी और मां से काफी नाराज हो गया था। इसी मुद्दे को लेकर परिवार में लगातार विवाद होता रहता था।
पुलिस अभी भी इस बात की जांच कर रही है कि नीरज ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया। हालांकि पारिवारिक कलह और बहन के मुद्दे को लेकर हुए विवाद इस घटना के मुख्य कारण नजर आ रहे हैं, लेकिन इतनी भयानक हरकत के पीछे का सटीक कारण अभी भी स्पष्ट नहीं है।