टिहरी गढ़वाल
टिहरी ब्रेकिंग न्यूज: ऋषिकेश-चंबा नेशनल हाईवे पर कांवड़ियों से भरा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 13 घायल

टिहरी :टिहरी जनपद में ऋषिकेश-चंबा नेशनल हाईवे पर जाजल और फकोट के बीच कांवड़ियों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 13 कांवड़िये घायल हो गए। घायलों में से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।
वहीं, अन्य आठ घायलों का इलाज संयुक्त चिकित्सालय नरेंद्र नगर में चल रहा है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और नरेंद्र नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया।
कुछ ही देर में एसडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई और राहत कार्यों में जुट गई। बताया जा रहा है कि ट्रक कांवड़ियों को लेकर ऋषिकेश से गंगोत्री की ओर जा रहा था। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है