जोशीमठ में निहंग श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों के बीच झड़प, एक पुलिसकर्मी घायल

जोशीमठ : जोशीमठ के मुख्य बाजार क्षेत्र में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब हेमकुंड साहिब से लौट रहे निहंग सिख श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों के बीच मामूली विवाद ने उग्र रूप ले लिया।
यह विवाद केनरा बैंक के पास गाड़ी क्रॉस करने को लेकर शुरू हुआ, जो देखते ही देखते झड़प में तब्दील हो गया। झड़प के दौरान निहंग श्रद्धालुओं द्वारा तलवारें लहराने से माहौल तनावपूर्ण हो गया।
इस घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने लाया गया।
हालांकि, थाने में भी कहासुनी और मारपीट की स्थिति बन गई, जिसमें सब-इंस्पेक्टर देवेंद्र पंत घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ में भर्ती कराया गया है।
थाना प्रभारी डीएस रावत ने जानकारी दी कि पुलिस ने निहंग श्रद्धालुओं से तलवार, खड़क और कुल्हाड़ी जैसी धारदार वस्तुएं जब्त की हैं। साथ ही श्रद्धालुओं के वाहन का चालान भी काटा गया है। पुलिस ने बताया कि विवाद में शामिल सभी लोग पंजाब के आनंदपुर साहिब के निवासी हैं और हेमकुंड यात्रा से लौट रहे थे। इधर, व्यापार सभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह भंडारी ने घटना को गंभीर बताते हुए कहा कि तलवारों से हमला कर श्रद्धालुओं ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया, जिससे कई लोग बाल-बाल बचे। उन्होंने पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है।