देहरादून: कोकून की नई एमएसपी को मिली कैबिनेट से मंजूरी, उच्च गुणवत्ता वाले कोकून के दाम में हुई बढ़ोतरी

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में कोकून की न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। यह निर्णय रेशम उत्पादन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लिया गया है। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने जानकारी दी कि इस बार सिल्क विभाग द्वारा तैयार की गई नई एमएसपी को कैबिनेट से हरी झंडी मिल गई है।
नई दरें इस प्रकार हैं:
ए ग्रेड कोकून: ₹400 से बढ़ाकर ₹440 प्रति किलो
बी ग्रेड कोकून:₹370 से बढ़ाकर ₹395 प्रति किलो
सी ग्रेड कोकून: ₹280 से बढ़ाकर ₹290 प्रति किलो
डी ग्रेड कोकून ₹230 से बढ़ाकर ₹240 प्रति किलो मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि यह प्रस्ताव बैठक में सर्वसम्मति से पारित हुआ। उन्होंने कहा कि कोकून की बेहतर कीमत मिलने से रेशम उत्पादन से जुड़े किसानों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा और इससे राज्य में सिल्क उद्योग को मजबूती मिलेगी।
फिलहाल देहरादून और बागेश्वर जिले मुख्य रूप से कोकून उत्पादन में सक्रिय हैं, लेकिन सरकार की इस पहल से आने वाले वर्षों में अन्य जिलों में भी इसका विस्तार होगा। मंत्री जोशी ने यह भी बताया कि उत्तराखंड की सिल्क से बनी साड़ियों की मांग न केवल राज्य में, बल्कि अन्य राज्यों में भी तेजी से बढ़ रही है। विभिन्न एक्सपो में उत्तराखंड की सिल्क साड़ियों की प्रदर्शनी लगाई जाती है, जिससे टर्नओवर में भी वृद्धि हो रही है।
सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि किसानों को कोकून बीज समय पर उपलब्ध हो। फिलहाल इस संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं हुई है।