New Delhiघटना

Delhi NCR: संदिग्ध हालात में दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों की मौत, ए.सी गैस सिलेंडर से दम घुटने की आशंका

नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के आंबेडकर नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दक्षिणपुरी इलाके में शनिवार को एक घर के अंदर तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति की हालत गंभीर है। मृतकों में दो सगे भाई भी शामिल हैं। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, चारों युवक एक ही कमरे में सोए हुए थे। जब उनमें से एक के परिजनों ने संपर्क करने की कोशिश की और फोन न उठाने पर चिंता जताई, तो पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और देखा कि चारों युवक बेहोश हालत में पड़े हैं। उन्हें तुरंत अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया, जहां तीन को मृत घोषित कर दिया गया और एक की हालत गंभीर बताई गई। बाद में उसे  एम्स ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।

दक्षिण जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि पुलिस को कॉल जिशान नामक युवक ने की थी, जो भलस्वा डेयरी का रहने वाला है। उसने बताया कि उसके रिश्तेदार इमरान उर्फ सलमान और मोहसिन, हसीब  तथा एक अज्ञात व्यक्ति घर के अंदर मौजूद थे। ये सभी एसी मैकेनिक के रूप में काम करते हैं और घर में एसी मरम्मत का कार्य कर रहे थे।

 जांच में सामने आया है कि जिस कमरे में चारों युवक मौजूद थे, वहां एसी की मरम्मत के दौरान गैस रिफिलिंग का सिलेंडर रखा गया था। आशंका जताई जा रही है कि इसी सिलेंडर से गैस का रिसाव हुआ, जिससे कमरे में दम घुटने की स्थिति बनी और तीन युवकों की जान चली गई। हालांकि, पुलिस ने कहा है कि मौत की असली वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।

घटना के बाद फॉरेंसिक टीम और क्राइम टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। कमरे की बारीकी से जांच की जा रही है और सिलेंडर को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं गैस सिलेंडर में कोई तकनीकी खराबी तो नहीं थी या गैस का रिसाव लापरवाही के कारण हुआ।

स्थानीय लोगों के अनुसार, यह मकान एक रूम सेट है, जहां यह युवक रहकर काम करते थे। मृतकों की पहचान मोहसिन, इमरान उर्फ सलमान और एक अन्य के रूप में हुई है। हसीब नामक युवक का इलाज फिलहाल जारी है और उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और संबंधित लोगों से पूछताछ भी शुरू कर दी गई है। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गैस रिसाव अचानक हुआ या यह किसी अन्य कारण से हुआ। वहीं, परिवार वालों  गहरे सदमे में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button