
चमोली: चमोली जनपद में भारी बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग की भारी बारिश और भूस्खलन की चेतावनी के मद्देनजर मुख्य शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर चमोली जनपद के सभी सरकारी और अर्द्धसरकारी विद्यालयों में आज अवकाश घोषित कर दिया गया है। इससे छात्रों और अभिभावकों को राहत मिली है।
बदरीनाथ हाईवे पर उमट्टा में पहाड़ी से मलबा आने के चलते यातायात बाधित हो गया है। सुबह नंदप्रयाग के पर्थाडीप में करीब एक घंटे तक मलबा आने से हाईवे बंद रहा था। हालांकि अब यह मार्ग खुल गया है, लेकिन उमट्टा में मलबा हटाने का काम अभी भी जारी है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि पिटकुल की 66 केवी की विद्युत लाइन में फाल्ट आने से ज्योतिर्मठ क्षेत्र में विद्युत सप्लाई रात से ही ठप पड़ी है और फाल्ट को ढूंढा जा रहा है।
भारी बारिश के कारण केदारनाथ जा रहे यात्रियों को सोनप्रयाग और गौरीकुंड में रोका गया है। तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने यह निर्णय लिया है, जिससे हजारों श्रद्धालुओं की यात्रा योजना प्रभावित हुई है।
प्रदेश में बारिश के बाद जगह-जगह मलबा आने से दो राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 50 सड़कें बंद हो गई हैं। इससे स्थानीय लोगों के साथ ही चारधाम आने वाले तीर्थयात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक देहरादून जिले में लखवाड़ बैंड के पास किलोमीटर 26 में मलबा आने से विकासनगर-कालसी-बड़कोट राष्ट्रीय राजमार्ग में वाहनों की आवाजाही बंद है। इसके अलावा देहरादून जिले में तीन ग्रामीण सड़कें भी बंद हैं।
उत्तरकाशी जिले में ऋषिकेश-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग औजरी में बंद है। इस जिले में एक राज्यमार्ग और 11 ग्रामीण सड़कें भी बंद हैं। रुद्रप्रयाग जिले में तीन ग्रामीण मार्ग, नैनीताल जिले में काठगोदाम-हैडाखान राज्यमार्ग, चमोली जिले में 13 ग्रामीण मार्ग, पिथौरागढ़ में सात, बागेश्वर में चार, पौड़ी में तीन और टिहरी जिले में दो ग्रामीण सड़कें बंद हैं।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए है। मलबा हटाने और यातायात बहाली के लिए तत्काल कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन ने लोगों से अनावश्यक यात्रा न करने की सलाह दी है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रदेश में भारी बारिश जारी है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले नवीनतम मौसम अपडेट की जांच करें।