बीकेटीसी उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती ने चारधाम यात्रा मार्ग पर विश्राम गृहों का किया औचक निरीक्षण

चमोली: – बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती ने चारधाम यात्रा मार्ग पर स्थित विभिन्न विश्राम गृहों का व्यापक औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने पीपलकोटी, चमोली, रूद्रप्रयाग तथा धारी देवी, श्रीनगर (गढ़वाल) में स्थित मंदिर समिति के विश्राम गृहों की स्थिति का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान बीकेटीसी उपाध्यक्ष ने विश्राम गृहों की स्वच्छता, विद्युत व्यवस्था, पेयजल की उपलब्धता, सौंदर्यीकरण एवं रखरखाव के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल सुधार के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश प्रदान किए ताकि तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
बीकेटीसी उपाध्यक्ष ने इस अवसर पर कहा कि सभी विश्राम गृहों में तीर्थयात्रियों को उत्तम आवासीय व्यवस्था प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है। इसके लिए विश्राम गृहों में कार्यरत सभी कर्मचारियों को निष्ठापूर्वक और समर्पित भाव से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना होगा। उन्होंने सेवा की गुणवत्ता बनाए रखने पर विशेष जोर दिया।
बीकेटीसी डालमिया यात्री विश्राम गृह श्रीनगर के निरीक्षण के पश्चात, बीकेटीसी उपाध्यक्ष की योजना देर शाम ऋषिकेश स्थित मंदिर समिति विश्राम गृहों का निरीक्षण करने की है। यह निरीक्षण अभियान चारधाम यात्रा सीजन में तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस निरीक्षण के दौरान रूद्रप्रयाग विश्राम गृह प्रबंधक अनिल भट्ट, प्रवीण नौटियाल, दिलवर नेगी, ताजबर सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने निरीक्षण में सहयोग प्रदान किया और आवश्यक सुधार के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई।