
चमोली : नारायणबगड़ क्षेत्र के गडसिर गांव में घास लेने जंगल गई एक महिला की चट्टान से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और गहरी खाई से महिला का शव रेस्क्यू कर बाहर निकाला।
गांव की 36 वर्षीय महिला कृष्णा देवी, पत्नी मनवीर सिंह, अन्य महिलाओं के साथ पटोरी जंगल में घास काटने गई थी। इस दौरान अचानक पैर फिसलने से वह गहरी खाई में गिर गई। साथ में मौजूद महिलाओं ने तत्काल गांव में सूचना दी, जिसके बाद ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन से मदद की गुहार लगाई।
राजस्व पुलिस और डीडीआरएफ की टीम शाम को घटनास्थल पर पहुंची और मुश्किल रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद महिला का शव खाई से बाहर निकाला।घटनास्थल पर पहुंचे उपजिलाधिकारी (एसडीएम) पंकज भट्ट ने बताया कि मृतका का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए उपजिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग भेजा गया है। प्रशासन की ओर से शोकाकुल परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया है।
गांव में घटना के बाद शोक की लहर है। ग्रामीणों ने प्रशासन से खतरनाक क्षेत्रों में सुरक्षा उपाय करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।