भरतपुर: रील के चक्कर में पिता ने मासूम की जान को खतरे में डाला, प्रशासन करेगा कार्रवाई

भरतपुर: जिले के बरेठा बांध पर एक पिता ने सोशल मीडिया के लिए रील बनाने के चक्कर में अपनी मासूम बेटी की जान खतरे में डाल दी। वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है और माता-पिता के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
घटना में देखा गया कि पिता ने बच्ची को बांध की रेलिंग पार कर गेज बॉक्स के संकरे एंगल पर बैठा दिया और उसका हाथ भी छोड़ दिया। इस दौरान बच्ची पूरी तरह असंतुलित स्थिति में थी। हैरानी की बात यह रही कि उसकी मां, जो रोक सकती थी, वह उल्टे प्रोत्साहित करती नजर आई।
https://www.instagram.com/newsbulletinlive/reel/DLzfIOUxXiq/
चौंकाने वाली बात यह रही कि बच्ची की मां, जो उसे रोक सकती थी, वह भी इस पूरे कृत्य में साथ देती नजर आई। मां-पिता ने बच्ची को गेज बॉक्स के एंगल पर बैठाया और उसका हाथ भी छोड़ दिया। इस दौरान बच्ची पूरी तरह असुरक्षित स्थिति में थी।गनीमत रही कि इस खतरनाक हरकत में कोई हादसा नहीं हुआ, अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था। बारिश के मौसम में जलाशयों और बांधों के किनारे इस प्रकार की लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।
बरेठा बांध पर हुई इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया है। कलेक्टर द्वारा कुछ दिन पहले ही बांधों और जलाशयों पर किसी भी प्रकार का जोखिम न उठाने की अपील की गई थी, बावजूद इसके माता-पिता ने मासूम की जान को खतरे में डाल दिया।प्रशासन ने वायरल वीडियो के आधार पर संबंधित माता-पिता की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है।