सूरत एयरपोर्ट पर मधुमक्खियों का हमला: इंडिगो की जयपुर फ्लाइट एक घंटे की देरी से हुई रवाना

सूरत: सूरत एयरपोर्ट पर सोमवार को एक अजीबोगरीब घटना सामने आई, जब मधुमक्खियों के झुंड ने इंडिगो की जयपुर जाने वाली फ्लाइट पर हमला कर दिया। घटना के चलते फ्लाइट को निर्धारित समय से एक घंटे की देरी से उड़ान भरनी पड़ी।
जानकारी के अनुसार, इंडिगो की फ्लाइट A320, जिसे सोमवार शाम 4:20 बजे सूरत से जयपुर के लिए उड़ान भरनी थी, मधुमक्खियों के हमले के कारण 5:26 बजे टेकऑफ कर सकी। मधुमक्खियों ने विमान के ओपन लगेज डोर पर कब्जा जमा लिया, जिससे सुरक्षा कारणों से उड़ान को रोका गया।
शुरुआत में मधुमक्खियों को भगाने के लिए धुएं का इस्तेमाल किया गया, लेकिन यह प्रयास विफल रहा। इसके बाद फायर डिपार्टमेंट को मौके पर बुलाया गया, जहां दमकल कर्मियों ने रनवे पर मधुमक्खियों पर पानी का छिड़काव किया। इस प्रक्रिया में लगभग एक घंटे का समय लग गया।
मधुमक्खियों के हटने के बाद एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) ने विमान को उड़ान भरने की अनुमति दी। फ्लाइट ने सुरक्षित टेकऑफ किया और जयपुर में एक घंटे की देरी से सुरक्षित लैंडिंग की।
घटना को लेकरइंडिगो एयरलाइंस की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है*। हालांकि, सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।