देहरादून

देहरादून: राजपुर में बुजुर्ग महिला पर रॉटवीलर कुत्तों का हमला, मालिक हिरासत में – पुलिस और नगर निगम की सख्त कार्रवाई

देहरादून:  राजपुर क्षेत्र में खतरनाक नस्ल के रॉटवीलर कुत्तों द्वारा एक बुजुर्ग महिला पर जानलेवा हमला किए जाने की घटना सामने आई है। पीड़ित महिला के पुत्र उमंग निर्वाल की तहरीर के आधार पर थाना राजपुर में भारतीय न्याय संहिता की धारा 291 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने कुत्तों के मालिक नफीस पुत्र शकूर अहमद (निवासी – वार्ड नं. 03, गुरुद्वारा गली, विकासनगर, हाल – किशनपुर, राजपुर) को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ जारी है।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि नफीस के पास इन खतरनाक नस्ल के कुत्तों को पालने का नगर निगम से कोई लाइसेंस नहीं था। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए पुलिस और नगर निगम द्वारा वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने बताया कि खतरनाक नस्ल के कुत्तों के हमलों की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पशुपालन एवं डेयरी विभाग, भारत सरकार ने पिटबुल, रॉटवीलर, डोगो अर्जेन्टिनो, केन कोर्सो, अमेरिकन बुलडॉग, मास्को गार्ड डॉग सहित कुल 26 नस्लों के आयात, ब्रीडिंग और खरीद-बिक्री पर रोक लगाई है। साथ ही इन नस्लों के कुत्तों को पालने या बेचने के लिए किसी भी प्रकार का लाइसेंस या परमिट देना भी प्रतिबंधित है।

देहरादून में भी उक्त नस्ल के कुत्तों के हमले की कई शिकायतें सामने आ चुकी हैं। ऐसे में प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि यदि आपके आसपास कोई खतरनाक नस्ल का कुत्ता पाल रहा हो और उससे किसी प्रकार की परेशानी हो रही हो, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 112 या नगर निगम कार्यालय* को दें।पुलिस और नगर निगम द्वारा बिना लाइसेंस खतरनाक कुत्तों को पालने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button