राजस्थान: चुरू में जगुआर फाइटर जेट क्रैश, दो लोगों की मौत

राजस्थान: राजस्थान के चुरू जिले में बुधवार को एक गंभीर विमान दुर्घटना हुई है। भारतीय वायु सेना का जगुआर फाइटर जेट रतनगढ़ के पास राजलदेसर थाना क्षेत्र के भाणूदा गांव में क्रैश हो गया। इस दुखद हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, घटनास्थल पर पहुंचने पर फाइटर जेट का मलबा चारों ओर बिखरा हुआ मिला।
चुरू के एसपी जय यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना राजलदेसर थाना क्षेत्र के गांव भाणूदा में हुई है और इसमें दो लोगों की मौत हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि तत्काल राजलदेसर पुलिस को मौके पर भेजा गया है और मलबे के पास से बुरी तरह क्षत-विक्षत शव के टुकड़े मिले हैं। घटनास्थल पर फाइटर जेट जैसा मलबा बिखरा पड़ा है।
स्थानीय पुलिस और अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू की जा रही है। भारतीय वायु सेना की टीम भी जल्द ही मौके पर पहुंचने की उम्मीद है। यह एक विकसित समाचार है और अधिक जानकारी का इंतजार है।