पिथौरागढ़मौसम

पिथौरागढ़ : धारचूला में फटा बादल, मची तबाही, दो पुल बहे, 50 से अधिक परिवार प्रभावित

Pithoragarh Rain: Cloud burst in Dharchula, causing devastation, two bridges washed away, more than 50 families affected

धारचूला : पिथौरागढ़ जिले के धारचूला के तल्ला दारमा घाटी स्थित ग्राम पंचायत उमचिया के पास तीजम गांव में देर रात बादल फटने की घटना हुई है जिससे भारी तबाही मची है। बादल फटने के साथ-साथ तेज बारिश और नेहल गाड़ में जलस्तर के खतरनाक स्तर तक बढ़ने से पूरे क्षेत्र में व्यापक नुकसान हुआ है। इस प्राकृतिक आपदा से 50 से अधिक परिवार बुरी तरह प्रभावित हुए हैं और लोगों को पूरी रात परेशानी का सामना करना पड़ा है।

इस घटना में सबसे बड़ा नुकसान यह हुआ कि पीएमजीएसवाई की सोबला उमचिया योजना के तहत 2.13 करोड़ रुपये की लागत से बना 36 मीटर लंबा मोटर पुल पूरी तरह बह गया। इसके अलावा पीडब्ल्यूडी का तीजम और वतन तोक को जोड़ने वाला लकड़ी का पुल भी बह गया है। दोनों पुलों के बह जाने से क्षेत्र में आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है और स्थानीय लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों के अनुसार ऊपरी क्षेत्र में और भी बादल फटने की आशंका जताई जा रही है। बचाव और राहत कार्य जारी है तथा स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन द्वारा आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button