
देहरादून : भारी वर्षा के कारण देहरादून कैनाल रोड स्थित बाला सुंदरी मंदिर के पास मुख्य मार्ग से लगी एक दीवार के क्षतिग्रस्त होने की सूचना पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी गुरुवार सुबह मौके पर पहुंचे। मंत्री जोशी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर स्थिति का जायज़ा लिया और विभागीय अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर शीघ्र मरम्मत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है और किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान मंत्री जोशी के साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, पूर्व पार्षद कमल थापा, अमित कुमार, नरेश पुंज, राजेश्वर, सुरेंद्र राणा, सोनू, आशुतोष, आशीष थापा, रितेश अग्रवाल, दीपक कुकरेती सहित कई स्थानीय कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। मौके पर मौजूद लोगों ने मंत्री जोशी को समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर उन्होंने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।