मौसम

बारिश में गुरुग्राम बेहाल: अचानक धंस गई सड़क

बीयर से भरा ट्रक गड्ढे में पलटा, वर्क फ्राम होम की एडवाइजरी जारी

गुरुग्राम: गुरुग्राम और दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को हुई तेज बारिश के बाद शहर में व्यापक जलभराव की स्थिति बन गई है। बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में सड़कें जलमग्न हो गईं, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

बीयर से भरा ट्रक गड्ढे में पलटा

सड़क धंसने से ट्रक गड्ढे में गिरा

गुरुग्राम के सदर्न पेरिफेरल रोड पर एक गंभीर घटना घटी है जहां बीयर से भरा एक ट्रक सड़क के अचानक धंस जाने के कारण गड्ढे में गिर गया। यह ट्रक बुधवार रात से अब तक खाई में फंसा हुआ है।

ट्रक चालक ने घटना का विवरण देते हुए बताया, “ट्रक में बीयर की बोतलें भरी हुई थीं और मैं गोदाम जा रहा था। कल रात सड़क बिल्कुल सूखी थी और यहां कोई जलभराव नहीं था। हमारे पहले एक और ट्रक और एक डम्पर ट्रक भी यहां से गुजरे थे, लेकिन उसके बाद अचानक सड़क धंस गई और मेरा ट्रक उसमें गिर गया।” उन्होंने राहत की बात कहते हुए बताया कि इस घटना में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ है।

प्रशासन ने जारी की वर्क फ्राम होम एडवाइजरी

भारी बारिश की स्थिति को देखते हुए गुरुग्राम जिला प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की है। प्रशासन ने सभी निजी और कॉर्पोरेट संस्थानों से अनुरोध किया है कि वे 10 जुलाई 2025 को अपने कर्मचारियों को ‘वर्क फ्रॉम होम’ की सुविधा प्रदान करें।

मौसम विभाग ने गुरुग्राम के लिए आज भी ऑरेंज अलर्ट जारी रखा है। पिछले 12 घंटों में शहर में रिकॉर्ड 133 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जो असामान्य रूप से अधिक है।

मौसम का पूर्वानुमान

कृषि मौसम विज्ञान केंद्र शिकोहपुर के वैज्ञानिक डॉ. मंजीत कुमार ने बताया कि अगले दो दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा और आसमान में बादल छाए रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।बुधवार को शहर में न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अगले दो दिनों तक तापमान कम रहेगा और इसके बाद फिर से बढ़ने की संभावना है।

विभिन्न क्षेत्रों में बारिश का रिकॉर्ड

मंगलवार सुबह आठ बजे से बुधवार सुबह आठ बजे तक गुरुग्राम के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग मात्रा में बारिश दर्ज की गई:

  • गुरुग्राम शहर: 13 मिलीमीटर
  • कादीपुर तहसील: 8 मिलीमीटर
  • हरसरु: 8 मिलीमीटर
  • वजीराबाद: 10 मिलीमीटर
  • बादशाहपुर: 11 मिलीमीटर
  • मानेसर: 4 मिलीमीटर
  • पटौदी: 3 मिलीमीटर
  • सोहना और फर्रुख नगर: केवल बूंदाबांदी

यातायात पर प्रभाव

भारी बारिश के कारण शहर के कई मुख्य मार्गों पर जलभराव हो गया है, जिससे यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है। कई किलोमीटर लंबे जाम में फंसे लोगों को घंटों तक इंतजार करना पड़ा है।

हालांकि बारिश से उमस भरी गर्मी से कुछ राहत मिली है, लेकिन जलभराव और यातायात की समस्या ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। प्रशासन नागरिकों से अनुरोध कर रहा है कि वे बिना जरूरत घर से बाहर न निकलें और वर्क फ्रॉम होम की सुविधा का लाभ उठाएं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button