सामाजिक

काशीपुर में कांवड़ मेला 2025 को लेकर अन्तर्राज्यीय समन्वय बैठक सम्पन्न, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने की अध्यक्षता

काशीपुर: कांवड़ मेला 2025 के सफल, शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित संचालन को लेकर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के अधिकारियों की एक महत्त्वपूर्ण अन्तर्राज्यीय समन्वय बैठक का आयोजन काशीपुर के बाजपुर रोड स्थित आईजीएल सभागार में किया गया। बैठक की अध्यक्षता कुमाऊं मंडलायुक्त दीपक रावत ने की। इस दौरान दोनों राज्यों के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

बैठक में मंडलायुक्त दीपक रावत ने कहा कि कांवड़ यात्रा 11 जुलाई से 9 अगस्त तक प्रस्तावित है, और इसका उद्देश्य श्रद्धालुओं को सुरक्षित व सहज यात्रा अनुभव देना है। उन्होंने निर्देश दिया कि यात्रा के दौरान हुड़दंगियों, उपद्रवियों और आपराधिक तत्वों पर सतर्क निगरानी रखी जाए। इसके साथ ही, दोनों राज्यों की त्वरित प्रतिक्रिया (क्यूआरटी) टीमें भी यात्रा मार्गों पर तैनात रहें।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि दोनों राज्यों के बीच ट्रैफिक डायवर्जन प्लान और आवश्यक फोन नंबरों को आपस में साझा कर समन्वित रूप से कार्य किया जाए। संवेदनशील स्थलों, विश्राम स्थलों और लंगर स्थलों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट और अफवाहों से बचने की भी अपील की गई, ताकि धार्मिक सौहार्द कायम रह सके।

बैठक में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद मंडल के उप महानिरीक्षक मुनिराज ने भी अधिकारियों को रियल टाइम सूचना साझा करने और सीमा क्षेत्रों पर संयुक्त ड्यूटी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की पांच जिलों की सीमाएं जनपद ऊधमसिंह नगर से लगती हैं, इसलिए दोनों राज्यों के पुलिस अधिकारियों को निरीक्षक स्तर तक समन्वय बनाए रखना होगा।

बैठक में पुलिस अधीक्षक यातायात मुरादाबाद, रामपुर, अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर ने पिछले वर्षों के अनुभव साझा किए और यात्रा की सुचारू व्यवस्था के लिए सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान व प्रभावी समन्वय को अनिवार्य बताया।

इस अवसर पर ऊधम सिंह नगर के जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकान्त मिश्रा, पुलिस अधीक्षक रामपुर विद्या सागर, बरेली नॉर्थ के पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र, एसपी क्राइम निहारिका तोमर, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय समेत उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए साझा प्रतिबद्धता जताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button