गुरुग्राम में राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की पिता ने गोली मारकर की हत्या, एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया आरोपी

गुरुग्राम: सेक्टर-57 स्थित सुशांतलोक-2 से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने अपनी ही बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतका की पहचान राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव (लगभग 25 वर्ष) के रूप में हुई है, जो अपने परिवार के साथ वहीं निवास करती थी। गुरुवार सुबह करीब 11:30 बजे, आरोपी पिता ने आपसी विवाद के चलते अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से राधिका को पीठ में तीन गोलियां* मार दीं। गोली लगने के बाद गंभीर रूप से घायल राधिका को उसके चाचा कुलदीप और चचेरे भाई द्वारा निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि राधिका द्वारा टेनिस अकैडमी चलाने को लेकर घर में विवाद था। पिता इस निर्णय से नाराज थे और इसी बात पर दोनों के बीच बहस हुई, जिसके बाद गुस्से में आकर पिता ने यह खौफनाक कदम उठाया।
पुलिस ने आरोपी पिता को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया और शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और खेल जगत में भी शोक की लहर है। पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है।