रूद्रप्रयाग में बीकेटीसी उपाध्यक्ष विजय कप्रवाण के कार्यालय का शुभारंभ

रूद्रप्रयाग: बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) उपाध्यक्ष विजय कप्रवाण के नए कार्यालय का शुभारंभ सोमवार को रूद्रप्रयाग नगरपालिका भवन के निकट हुआ। कार्यालय के उद्घाटन से पहले आचार्य विनोद सेमवाल ने नए कार्यालय कक्ष में पूजा-अर्चना की तथा हवन यज्ञ संपन्न किया। इस धार्मिक अनुष्ठान के बाद कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर रूद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे और बीकेटीसी उपाध्यक्ष को शुभकामनाएं दीं। विधायक भरत चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने चारधाम यात्रा हेतु चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं और तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बीकेटीसी की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था तीर्थयात्रियों की सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रही है।
बीकेटीसी उपाध्यक्ष विजय कप्रवाण ने इस अवसर पर विधायक का आभार जताया और कहा कि बदरीनाथ-केदारनाथ यात्रा निरंतर चल रही है और उनकी यही कामना है कि तीर्थयात्रियों की यात्रा मंगलमय रहे। कार्यालय के शुभारंभ के अवसर पर बीकेटीसी विश्राम गृह रूद्रप्रयाग के प्रबंधक अनिल भट्ट सहित प्रमोद कैशिव, कुलदीप चौधरी एवं बड़ी संख्या में संगठन कार्यकर्ता मौजूद रहे। यह कार्यालय तीर्थयात्रियों की बेहतर सेवा और सुविधा के लिए स्थापित किया गया है।