
देहरादून: सिनमिट कम्युनिकेशंस की ओर से मंगलवार को फ्लूड मिस डांसिंग क्वीन 2025 के सब कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रतिभागियों ने डांस कर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
सिनमिट कम्युनिकेशंस की ओर से मंगलवार को कैनाल रोड स्थित जर्नी फ्लूड होटल में फ्लूड मिस डांसिंग क्वीन सब कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रतिभागियों ने अपनी पर्सनेलिटी और कॉन्फिडेंस के का भी बखूबी परिचय दिया। उन्होंने एक से एक गाने पर शानदार डांस कर जजेज का दिल जीत लिया।
किसी ने पहाड़ी तो किसी ने बॉलीवुड सॉन्ग पर नृत्य प्रस्तुत किया।इस दौरान देहरादून सहित, हरिद्वार, ऋषिकेश, उत्तरकाशी, नैनीताल, रुद्रपुर, पिथौरागढ़, चमोली, बागेश्वर, खटीमा आदि जगहों की युवतियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर सिनमिट कम्युनिकेशंस के डायरेक्टर दलीप सिंधी ने बताया कि 23 जुलाई को मिस उत्तराखंड के ग्रैंड फिनाले का आयोजन होगा। उन्होंने ये भी बताया कि पहली बार मिस उत्तराखंड की विनर को फेमिना मिस इंडिया उत्तराखंड में डायरेक्ट एंट्री का मौका मिलेगा।
उन्होंने बताया कि ग्रैंड फिनाले का आयोजन हयात सेंट्रिक में किया जाएगा। डायरेक्टर राजीव मित्तल ने बताया कि ये वाकई में हमारे लिए बेहद ही गौरव की बात होगी, जबकि यहां की विनर को फेमिना मिस इंडिया उत्तराखंड में डायरेक्ट एंट्री मिल सकेगी।
वही प्रतिभागी भी इसको लेकर बेहद उत्साहित है।जजेज की भूमिका में मिस डांसिंग क्वीन 2024 भूमि शर्मा, मिस उत्तराखंड 2023की फाइनलिस्ट खुशी कुठाल और अनामिका बिष्ट उपस्थित थी।इस दौरान कोरियोग्राफर जैज पुष्कर सोनी, कॉर्डिनेटर हिमानी रावत, न्यू एरा स्टूडियो से राज कौशिक आदि ने विशेष सहयोग किया।