कांवड़ मेला अपने चरम पर, पांच दिन में 80.90 लाख श्रद्धालु पहुंचे हरिद्वार

हरिद्वार: श्रावण मास के पहले सप्ताह में ही कांवड़ मेला पूरे शबाब पर पहुंच गया है। आस्था का ऐसा सैलाब उमड़ रहा है कि हरिद्वार से लेकर गंगनहर पटरी और हाईवे तक सिर्फ शिवभक्तों की कतारें दिखाई दे रही हैं। पुलिस प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार 10 जुलाई से मंगलवार शाम छह बजे तक कुल 80 लाख 90 हजार कांवड़ यात्री गंगाजल भरकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो चुके हैं।
कांवड़ मेले की आधिकारिक शुरुआत 11 जुलाई से मानी गई है, लेकिन इससे पहले ही शिवभक्त हरिद्वार पहुंचना शुरू हो गए थे। प्रशासन ने 10 जुलाई से कांवड़ियों की गिनती शुरू की थी। प्रतिदिन कांवड़ यात्रियों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। सोमवार को एक दिन में ही 25 लाख कांवड़ यात्री अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए, जो इस मेले की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है।
हरिद्वार में कांवड़ पटरी मार्ग से लेकर हाईवे तक कांवड़ यात्रियों के जत्थे दिखाई दे रहे हैं। शिवभक्तों का यह अनवरत सिलसिला दिन-रात जारी है। पवित्र गंगाजल भरकर अपने-अपने शिवमंदिरों में अर्पित करने के लिए लाखों श्रद्धालु हरिद्वार पहुंच रहे हैं। यात्रियों की इस भारी संख्या को देखते हुए यह साफ है कि इस साल का कांवड़ मेला रिकॉर्ड तोड़ने वाला है।
प्रशासन ने कांवड़ यात्रियों की सुविधा के लिए व्यापक व्यवस्था की है। सुरक्षा, स्वास्थ्य, और यातायात की समुचित व्यवस्था की गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो। मेले के दौरान बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन सभी संभावित तैयारियों में जुटा हुआ है।