थराली: प्रधान पद के प्रत्याशी राजेंद्र सिंह का निधन, देवलग्वाड़ में ग्राम प्रधान चुनाव स्थगित

थराली : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया के बीच थराली विकासखंड से एक बेहद दुखद समाचार सामने आया है। देवलग्वाड़ गांव के ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी राजेंद्र सिंह (38 वर्ष) का शनिवार को उपचार के दौरान निधन हो गया, जिससे गांव में शोक की लहर फैल गई है। इस दुखद घटना के चलते देवलग्वाड़ में ग्राम प्रधान पद का चुनाव फिलहाल स्थगित कर दिया गया है, जबकि अन्य पदों के लिए चुनाव प्रक्रिया जारी रहेगी।
बताया जा रहा है कि विगत दिनों राजेंद्र सिंह पुत्र नैन सिंह की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी, जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली लाया गया। वहां से हालत गंभीर देखते हुए उन्हें श्रीनगर हायर सेंटर रेफर किया गया। उपचार के दौरान स्थिति में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने उन्हें जौलीग्रांट रेफर किया, जहां शनिवार को उन्होंने अंतिम सांस ली।
राजेंद्र सिंह अपने पीछे पत्नी उर्वशी और चार एवं छह वर्ष के दो छोटे बेटे छोड़ गए हैं। परिवार में वे ही एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। उनके पिता का निधन तीन वर्ष पूर्व और माता का आठ वर्ष पहले हो चुका था। उनके असामयिक निधन से न केवल परिवार बल्कि पूरा गांव शोकाकुल है। ग्रामीणों की आंखें नम हैं और पूरा क्षेत्र शोक में डूबा हुआ है।
विकासखंड निर्वाचन अधिकारी अवनीश गौतम ने जानकारी दी कि देवलग्वाड़ में अब ग्राम प्रधान पद का चुनाव नहीं कराया जाएगा, जबकि अन्य पदों पर मतदान प्रक्रिया जारी रहेगी।
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड में हरिद्वार को छोड़कर शेष 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव दो चरणों में कराए जा रहे हैं। पहले चरण का मतदान 24 जुलाई को और दूसरा चरण 28 जुलाई को होगा, जबकि 31 जुलाई को सभी जिलों में एक साथ मतगणना की जाएगी।