कैंट क्षेत्र में वाहन चोरी का दून पुलिस ने किया खुलासा, स्कूटी चोर गिरफ्तार

देहरादून: कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत वाहन चोरी की एक घटना का सफल अनावरण करते हुए दून पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गई स्कूटी बरामद कर ली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वादी गौरव कुमार, निवासी छबीलबाग, कांवली रोड, देहरादून द्वारा थाना कैंट में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि फैट टाइगर कैफे, बिंदाल पुल के सामने से उनकी स्कूटी Dio संख्या UK07DZ-2095 किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई है। शिकायत पर तत्काल थाना कैंट में मु0अ0सं0 110/25 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम को शीघ्र अनावरण व आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। पुलिस द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की बारीकी से जांच की गई तथा संदिग्धों की पहचान हेतु फुटेज खंगाले गए। इसके साथ ही मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए पूर्व के चोरों का भौतिक सत्यापन भी किया गया।
लगातार की जा रही पुलिस कार्रवाई के फलस्वरूप दिनांक 19 जुलाई 2025 को एक संदिग्ध अभियुक्त को चोरी की गई स्कूटी सहित निरंजनपुर सब्जी मंडी के पास चक्की टोला रोड, झुग्गी पटेलनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
नाम: राहुल उर्फ दानी
पिता का नाम: राजकुमार
निवासी: चक्की टोला रोड, झुग्गी, निरंजनपुर सब्जी मंडी के पास, थाना पटेलनगर, देहरादून
उम्र: 22 वर्ष
बरामद माल:
स्कूटी Dio संख्या UK07DZ-2095
देहरादून पुलिस आमजन की सुरक्षा एवं अपराध नियंत्रण हेतु प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी इस प्रकार की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण हेतु लगातार कार्य करती रहेगी