उत्तराखंड पंचायत चुनाव: पहले चरण का मतदान 24 जुलाई को, भारी बारिश की आशंका के चलते राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किया प्लान ‘B

देहरादून: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान 24 जुलाई को होना है, जिसके लिए पोलिंग पार्टियों की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जल्द ही मतदान दलों की पोलिंग बूथों के लिए रवानगी भी शुरू हो जाएगी। हालांकि, मौसम विभाग ने 24 जुलाई को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसको ध्यान में रखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने वैकल्पिक योजना ‘प्लान B’ लागू कर दिया है।
आयोग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, यदि 24 जुलाई को किसी भी कारणवश किसी पोलिंग बूथ पर मतदान नहीं हो पाता है, तो उस स्थान पर 28 जुलाई को पुनः मतदान कराया जाएगा। यह आदेश प्रदेश के हरिद्वार जिले को छोड़कर बाकी 12 जिलों में लागू होगा, जहां त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आयोजित किए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि त्रिस्तरीय पंचायतों के अंतर्गत ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए यह चुनाव कराया जा रहा है। पहले चरण का मतदान 24 जुलाई को और दूसरे चरण का मतदान 28 जुलाई को निर्धारित है। राज्य निर्वाचन आयोग ने साफ किया है कि किसी भी परिस्थिति में लोकतांत्रिक प्रक्रिया बाधित न हो, इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।