‘सैयारा’ फीवर: कोई ड्रिप लगाकर पहुंचा थिएटर, तो कोई फिल्म देखकर हुआ बेहोश

हैदराबाद: अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर रोमांटिक फिल्म सैयारा को लेकर युवाओं में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म की रिलीज के बाद से ही सोशल मीडिया पर थिएटर के अंदर के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें दर्शकों की भावनात्मक प्रतिक्रियाएं और अजीबो-गरीब हरकतें लोगों को हैरान कर रही हैं।
एक वायरल वीडियो में देखा गया कि एक युवक ड्रिप (सलाइन) लगवाकर ही फिल्म देखने थिएटर पहुंच गया। बताया जा रहा है कि वह फिल्म सैयारा को मिस नहीं करना चाहता था, इसलिए बीमारी की हालत में भी थिएटर में मौजूद रहा। वहीं, कुछ अन्य वीडियो में देखा गया कि फिल्म की इमोशनल लव स्टोरी देखकर कई युवक-युवतियां थिएटर में फूट-फूटकर रोते नजर आए।
इतना ही नहीं, कुछ कपल्स थिएटर में रोमांटिक सीन के दौरान एक-दूसरे के साथ बेहद कॉजी होते भी दिखे, जिससे सोशल मीडिया पर बहस भी छिड़ गई है। कई लोग इसे युवाओं की ‘अति-भावुकता’ और ‘फिल्मी दीवानगी’ का उदाहरण बता रहे हैं, तो कुछ इसे ट्रेंडिंग कल्चर मानकर मजाकिया अंदाज़ में ले रहे हैं।