श्रीनगर मेडिकल कॉलेज: छात्रावास में झारखंड की छात्रा ने की आत्महत्या

श्रीनगर: वीर चंद्र सिंह गढ़वाली आयुर्विज्ञान शोध संस्थान, श्रीनगर के अलकनंदा छात्रावास में एक दुखद घटना सामने आई है। पीजी एनाटॉमी प्रथम वर्ष की 27 वर्षीय छात्रा आकृति श्रेया का शव उसके कमरे में पंखे से लटकी हुई अवस्था में मिला है। झारखंड के रांची की निवासी आकृति श्रेया, पुत्री अशोक कुमार, एमडी एनाटॉमी की छात्रा थी।
घटना की जानकारी तब सामने आई जब सोमवार को आकृति सेमिनार में नहीं पहुंची। विभाग के शिक्षकों ने इसकी सूचना चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश रावत को दी, जिन्होंने छात्रावास के केयर टेकर से संपर्क कर छात्रा की स्थिति जानने को कहा। जब छात्रा का कमरा अंदर से बंद मिला, तो तत्काल चिकित्सा अधीक्षक और एनाटॉमी विभाग के अध्यक्ष डॉ. अनिल द्विवेदी छात्रावास पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
कोतवाली निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी और महिला थाना प्रभारी संध्या नेगी की टीम घटनास्थल पर पहुंची। कड़ी मेहनत के बाद कमरे का दरवाजा तोड़ने पर आकृति का शव बेडशीट के सहारे पंखे से लटका हुआ मिला। पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और प्राथमिक जांच में इसे आत्महत्या का मामला माना है।
पुलिस ने छात्रा के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है और उसके मोबाइल फोन को जब्त कर जांच शुरू की है। परिवारजनों के पहुंचने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह घटना मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ते मानसिक तनाव की समस्या को उजागर करती है।