Uncategorized

 हरिद्वार में कांवड़ मेले के दौरान एसडीआरएफ ने सात श्रद्धालुओं को गंगा की तेज धारा से बचाया

हरिद्वार : कांवड़ मेले के दौरान आज एसडीआरएफ उत्तराखंड की टीम ने अपनी तत्परता दिखाते हुए सात श्रद्धालुओं को गंगा की तेज धारा से सुरक्षित बचाया। बैरागी कैम्प घाट पर गंगा स्नान के दौरान दो कांवड़िये बहने लगे थे, जिन्हें SDRF टीम ने तुरंत रेस्क्यू किया।

इनमें हरियाणा के झज्जर निवासी 17 वर्षीय हितेश पुत्र रविंद्र सिंह और 34 वर्षीय हर्ष कुमार पुत्र होशियार सिंह शामिल थे। दोनों को सुरक्षित निकालकर उनकी जान बचाई गई।

इसी प्रकार कांगड़ा घाट पर एसडीआरएफ टीम ने पांच अलग-अलग रेस्क्यू ऑपरेशन में श्रद्धालुओं को तेज बहाव से बचाया। इनमें दिल्ली के मंगोलियाई निवासी 28 वर्षीय मनोज पुत्र रामजिलाल, राजस्थान के कोटा जिले के शरणपुर निवासी 21 वर्षीय हरि पुत्र विनोद, उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के हरसौली निवासी 19 वर्षीय हिमांशु पुत्र नरेंद्र कश्यप, उत्तरप्रदेश के झांसी निवासी 28 वर्षीय विकास पुत्र श्रीराम, और दिल्ली के नई सीमापुरी निवासी 17 वर्षीय अरबाज पुत्र राजू शामिल हैं।

एसडीआरएफ की इस समयबद्ध कार्रवाई से सभी श्रद्धालुओं की जान बच गई और कांवड़ मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की प्रभावशीलता का प्रमाण मिला। यह घटना गंगा की तेज धारा में स्नान करते समय सावधानी बरतने की आवश्यकता को भी रेखांकित करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button