त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण की तैयारियां पूर्ण, दूरस्थ क्षेत्रों में पुलिस वायरलेस व सैटेलाइट फोन से मिलेगी सूचना

देहरादून: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान से पूर्व मंगलवार को कुल 497 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। इसके साथ ही चुनाव प्रचार का शोर भी थम गया। गुरुवार को पहले चरण का मतदान होगा। दूरस्थ व संवेदनशील क्षेत्रों में चुनाव प्रक्रिया की सूचनाएं पुलिस के वायरलेस और सैटेलाइट फोन के माध्यम से प्राप्त होंगी, ताकि किसी भी स्थिति में संचार व्यवस्था प्रभावित न हो।
राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने वर्चुअल माध्यम से लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य, परिवहन, पुलिस, प्रशासन, आपदा प्रबंधन समेत सभी संबंधित विभागों के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि चुनाव अवधि के दौरान सभी कंट्रोल रूम 24 घंटे क्रियाशील रहें और कहीं से भी कोई सूचना मिले तो उसका तत्काल निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि यदि कहीं सड़क मार्ग बाधित होता है तो संबंधित विभाग जैसे लोनिवि और अन्य को तत्काल हरकत में आना होगा और न्यूनतम समय में यातायात बहाल करना होगा। पोलिंग पार्टियों को समय पर उनके गंतव्य तक पहुंचाने के निर्देश भी दिए गए हैं।
उन्होंने सभी जिलाधिकारियों और पर्यवेक्षकों से मौसम की गतिविधियों और आपदा संभावित क्षेत्रों पर विशेष नजर बनाए रखने को कहा है। सचिव निर्वाचन आयोग राहुल गोयल ने बताया कि निर्वाचन ड्यूटी में लगी सभी टीमें और अधिकारी अलर्ट मोड में हैं। सभी का उद्देश्य एक ही है—पोलिंग पार्टियों का सुगम आवागमन और शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सुरक्षित चुनाव कराना।