उत्तराखंड

उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू, 26 लाख से अधिक मतदाता करेंगे वोटिंग

उत्तराखंड : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान आज 24 जुलाई को सुबह 8 बजे से शुरू हो गया है। प्रदेश के हरिद्वार को छोड़कर बाकी 12 जिलों में मतदान की प्रक्रिया जारी है। पहले चरण में आज सदस्य ग्राम पंचायत के 2,247, प्रधान के 9,731, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 4,980 और सदस्य जिला पंचायत के 871 प्रत्याशियों का चुनाव हो रहा है। कुल मिलाकर प्रदेश में पंचायत चुनाव में 17,829 प्रत्याशी मैदान में हैं और 26 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। मतदाता बड़ी संख्या में अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। रुद्रप्रयाग सहित सभी जिलों में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। मतदान केंद्रों पर पुलिस की उचित तैनाती की गई है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। दूसरे चरण के तहत 28 जुलाई को वोटिंग की प्रक्रिया संपन्न होगी, जबकि 31 जुलाई को एक साथ काउंटिंग की प्रक्रिया शुरू होगी।

प्रतिकूल मौसम की चुनौतियों को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए हैं। बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सभी कार्यकर्ताओं से मतदाताओं की सुगमता और सुरक्षा में विशेष सहयोग करने की अपेक्षा की है। पार्टी प्रवक्ता बिपिन कैंथोला ने बताया कि यदि किसी भी कार्यकर्ता या आमजन को मतदान स्थल तक पहुंचने में दिक्कत होती है तो वे जिलों में मौजूद कंट्रोल रूम में संपर्क कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों से आज के प्रथम चरण के त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव मतदान में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने की अपील की है। पंचायत चुनाव में मतदान को लेकर मुख्यमंत्री धामी अपने गृह क्षेत्र खटीमा भी पहुंचे हैं। सूचना विभाग उधम सिंह नगर ने पंचायत चुनाव मतदान को लेकर सीएम धामी के खटीमा आने का कार्यक्रम जारी किया है। यह चुनाव स्थानीय स्वशासन को मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button