Mumbai: बॉलीवुड सुपरस्टार्स अमिताभ बच्चन और आमिर खान पर कर्नाटक आरटीओ का 38 लाख का जुर्माना

Mumbai : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के नाम पर कर्नाटक के आरटीओ ने कुल 38.26 लाख रुपये का भारी जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना रोड टैक्स नहीं भरने के कारण लगाया गया है, हालांकि दिलचस्प बात यह है कि वर्तमान में ये गाड़ियां इन सुपरस्टार्स के पास नहीं हैं। दरअसल, दो रॉल्स रॉयस कारों – एक फैंटम जो कभी अमिताभ बच्चन की थी और दूसरी घोस्ट जो आमिर खान की थी – अब बेंगलुरु के प्रसिद्ध व्यवसायी और राजनेता यूसुफ शरीफ उर्फ ‘केजीएफ बाबू’ के पास हैं। ये दोनों गाड़ियां अभी भी महाराष्ट्र में मूल मालिकों के नाम से ही रजिस्टर्ड हैं।

कर्नाटक के परिवहन अधिकारियों के अनुसार, फैंटम 2021 से और घोस्ट 2023 से बेंगलुरु की सड़कों पर चल रही हैं। राज्य के कानून के मुताबिक, एक वर्ष से अधिक समय तक किसी राज्य में उपयोग होने वाले वाहनों को स्थानीय स्तर पर पुनः रजिस्टर कराना और संबंधित टैक्स का भुगतान करना अनिवार्य है।

इस नियम का उल्लंघन करने के कारण आरटीओ ने फैंटम पर 18.53 लाख रुपये और घोस्ट पर 19.73 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। हालांकि यह जुर्माना तकनीकी रूप से फिल्म स्टार्स के नाम पर है, लेकिन वास्तविक दायित्व केजीएफ बाबू के नाम यूसुफ शरीफ का है, जो इन लग्जरी वाहनों के वर्तमान उपयोगकर्ता हैं। यह मामला वाहन रजिस्ट्रेशन नियमों की जटिलता और अंतर-राज्यीय वाहन स्थानांतरण की समस्याओं को उजागर करता है।