Britian News : बीमा क्लेम के लिए सर्जन ने कटवाए अपने दोनों पैर, 5.4 करोड़ के फ्रॉड में चौंकाने वाला मामला

Britian: ब्रिटेन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक सर्जन पर आरोप लगा है कि उसने बीमा क्लेम की रकम हासिल करने के लिए जानबूझकर अपने दोनों पैर कटवा लिए। 49 वर्षीय डॉक्टर नील हॉपर्स पर यह गंभीर आरोप लगा है कि उन्होंने कुल 5.4 करोड़ रुपये (लगभग 500,000 पाउंड) का बीमा क्लेम पाने के लिए अपने दोनों पैरों की सर्जिकल कटिंग कराई। इस सनसनीखेज मामले ने ब्रिटिश मेडिकल जगत और आम जनता को स्तब्ध कर दिया है।
कोर्ट में पेश किए गए साक्ष्यों के अनुसार, डॉक्टर हॉपर्स ने दो प्रमुख बीमा कंपनियों अरिवा ग्रुप और ओल्ड म्युचुअल से क्रमशः 2.3-2.3 करोड़ रुपये के क्लेम की योजना बनाई थी। उन्होंने दावा किया था कि सेप्सिस (रक्त संक्रमण) के कारण उनके पैर काटने पड़े थे, लेकिन जांच में यह दावा झूठा साबित हुआ है। इस धोखाधड़ी के कारण उनका मेडिकल रजिस्ट्रेशन तत्काल निलंबित कर दिया गया है।(Britian News)
मामले की जांच में और भी चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। पुलिस की जांच के दौरान पता चला कि डॉक्टर हॉपर्स ने “द इयूनच मेकर” नामक एक संदिग्ध वेबसाइट से अंग काटने से संबंधित वीडियो खरीदे थे। इससे भी गंभीर बात यह है कि उन्होंने मारियस गुस्तावसन नाम के एक व्यक्ति को ‘एक्सट्रीम बॉडी मॉडिफिकेशन रिंग’ चलाने और दूसरे लोगों के शरीर के अंग काटने के लिए प्रेरित किया था।
अभियोजन पक्ष के अनुसार, यह आपराधिक गतिविधि 2018 से 2020 के बीच हुई थी। डॉक्टर हॉपर्स पर न केवल स्वयं को नुकसान पहुंचाने का आरोप है, बल्कि उन पर ‘गंभीर शारीरिक क्षति पहुंचाने में सहायता या प्रोत्साहन’ का भी गंभीर अपराध लगाया गया है। यह मामला दिखाता है कि किस तरह एक चिकित्सक ने अपनी पेशेवर नैतिकता को ताक पर रखकर आर्थिक लाभ के लिए चरम कदम उठाया।
कोर्ट में मामले की लंबी सुनवाई होने की संभावना है और पुलिस अभी भी इस जटिल मामले की गहरी जांच कर रही है। यह घटना मेडिकल बिरादरी के लिए एक काले दाग की तरह है और बीमा फ्रॉड के मामलों में एक नया आयाम जोड़ती है। न्यायाधीशों के सामने पेश होने वाले सभी सबूतों के आधार पर इस मामले का फैसला होगा।